शेखर वर्मा छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के पुन: प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

रायपुर : शेखर वर्मा को छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ का पुन: प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. बुधवार को आगामी कार्यकाल के लिए 6 पदाधिकारियों और 5 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. निर्वाचन पदाधिकारी नारायण लाल साहू ने नामांकन से लेकर निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. सभी औपचारिकताएं बिना किसी बाधा के पूरी की गईं। इस दौरान ललित बघेल पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे।

19 नवंबर 2022 को अधिसूचना जारी की गई थी, जिसे लेकर राज्य कार्यालय महादेव घाट रोड रायपुर में मतदान को लेकर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल था. इसके तहत नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। सभी पदों के लिए कुल 11 लोगों ने नामांकन पत्र लिया और जमा किया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी सही पाए गए। सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र जमा करने के कारण सभी निर्विरोध चुने गए मतदान की जरूरत ही नहीं पड़ी।

निर्वाचन पदाधिकारी नारायण लाल साहू ने निर्धारित समय में प्रत्याशियों के निर्वाचन की घोषणा की निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में अध्यक्ष- शेखर वर्मा, उपाध्यक्ष- दिलीप टिकारिहा, राजेश देवांगन, महासचिव- मनीष टिकरिहा, सहसचिव- आनंदमानिकपुरी, कोषाध्यक्ष- ललित साहू एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोविंद साहू, माशीस साहू, करण भारद्वाज, कुबेर चंद्राकर, पुनारद निषाद चुने गए।

निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पर्यवेक्षक श्री ललित बघेल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश भर से संघ के तहसील व जिला पदाधिकारी मौजूद रहे. निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने कहा कि वह नई कार्यकारिणी के साथ पूरे जोश और जज्बे के साथ महासंघ के उद्देश्य को अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगे। व्यापारियों के हितों व उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का विस्तार भी करेंगे साथ ही पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के 20 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने का वादा किया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »