शासकीय करण को लेकर पंचायत सचिवों ने सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम एसडीएम को सचिव संघ द्वारा रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद : जनपद पंचायत गरियाबंद के सचिव संघ अध्यक्ष अनुज ठाकुर के नेतृत्व में गरियाबंद के हृदय स्थल गांधी मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई और मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छ.ग. शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष अनुज ठाकुर ने बताया कि पंचायत सचिव संघ की एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष की परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम 65 विधायकों का समर्थन पत्र सहित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) गरियाबंद को एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम  ज्ञापन दिए हैं तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद  पंचायत गरियाबंद को धरना रैली के माध्यम अपनी मांगों से अवगत कराया गया है । मांगें पूरी नहीं किए जाने पर दिनांक-26-12-2020 से समस्त पंचायत सचिव अपने अपने ब्लाकों में  अनिश्चित कालीन काम बन्द कलम बन्द हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और राज्य शासन की होगी।

मीडिया प्रभारी पंचायत सचिव अजित नेताम ने बताया कि हमारे साथी सचिव पुरे प्रदेश में विगत कई वर्षों से निष्पक्ष शासन की योजनाओं का क्रियावन कर ग्रामीणों को मुलभूत सुविधाओं सहित शासन के आदेशों का अनुपालन कर लोकसभा चुनाव ,  विधानसभा चुनाव , पंचायत चुनाव जैसे कार्यों में हमने अहम भूमिका निभाई है उसके बावजूद शासन हमारे साथ सौतेला व्यव्हार कर अब तक हमारी मांगों को नजर अंदाज करते आ रहा है । इस अब हम बर्दास्त नहीं करेंगे हमारी एक मांग हैं । दो वर्ष की परीक्षा अवधी पश्चात शासकीय करण किया जाऐ अगर हमारी मांगों पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं देगी तो पूरे प्रदेश के पंचायत सचिवों द्वारा अनिश्चित कालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल पर जाने बाध्य रहेंगे । इस कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता अध्यक्ष अनुज ठाकुर, ब्लाक कार्यकरणी होरीलाल शर्मा , ब्लॉक सयोंजक तिजुराम चौहान , जिला उपाध्यक्ष दौलत सोनवानी उपाध्यक्ष , कीर्तन साहू , संतराम सिन्हा कोषाध्यक्ष दिलीप खरे , अजित नेताम , कन्हैया ध्रुव रोशन साहू , मेघलाल साहू , द्वारिका राठौर , शुभांगी उपाध्याय , चंद्रिका नेताम , कंचन नायक , किसुन साहू चैतराम साहू , रमेश सिन्हा , गीतेश टेकाम , जीवन सोम , कीर्तन बघेल , परमेश्वर मरकाम , गोपाल सिन्हा लोकसिंग यादव गोविंद सेन प्रमोद यादव अन्य सभी सचिव साथी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »