लम्बित प्रकरणों का हो शीघ्र निराकरण-कलेक्टर श्री क्षीरसागर

गरियाबंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज अधिकारियों की बैठक मे समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने विभागों में पुरानी लम्बित शिकायत संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी जनशिकायत, पीजीएन, जनचैपाल, मुख्यमंत्री निवास से संबंधित आवेदनों का भी प्राथमिकता के साथ समयावधि में निराकरण करना सुनिश्चित करें। लोक सेवा गारंटी अंतर्गत विभाग के लिए अधिसूचित सेवाएं के तहत प्राप्त आवेदनों का भी समय-सीमा में निराकृत किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अंतर्गत विभागों में समय-सीमा बाद के प्रकरण शून्य होना चाहिए। इसी प्रकार विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण भी लम्बित न रखे, संबंधित आवेदक को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए नियुक्ति होगी या नहीं होगी इससे स्पष्ट तौर पर अवगत करायें। नगरीय निकाय विशेषकर गरियाबंद एवं राजिम क्षेत्र अंतर्गत 7 हजार 500 वर्गफीट शासकीय भूमि आबंटन प्रक्रिया पर संबंधित एस.डी.एम विशेष ध्यान देवें।

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में आवश्यक निर्माण कार्य आगामी सात दिवस के अंदर प्रारंभ कराई जाये। उक्त स्कूल के लिए नियुक्ति प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाये। आधिकांश नियुक्ति प्रतिनियुक्ति पर हो यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो यह सुनिश्चित किया जाये। जिले के चिन्हांकित हाट-बाजारों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। इसी प्रकार जिले के चिन्हांकित रेत खदानों को प्रारंभ कराने संबंधित एस.डी.एम, तहसीलदार व जनपद सीईओ आवश्यक पहल करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रकांत वर्मा, ए.डी.एम श्री जे.आर चैरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »