जिले में बनाया जा रहा ई-कार्ड : ई-कार्ड बनवाने राशनकार्ड और आधारकार्ड करना होगा प्रस्तुत

धमतरी : शासकीय और निजी अस्पतालों में अब ई-कार्ड से इलाज हो सकेगा। जिले में ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि जिले में जिला अस्पताल धमतरी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, भखारा, मगरलोड, नगरी, सिविल अस्पताल कुरूद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमतरी के भटगांव और नगरी के बेलरगांव में स्थित ब्लॉक कियोस्क केन्द्र में ई-कार्ड बनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने हितग्राहियों को आधार कार्ड एवं राशन कार्ड सहित उपस्थित होकर निःशुल्क ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) प्राप्त करने की अपील किया है।

गौरतलब है कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाया जा रहा है। सभी शासकीय एवं निजी पंजीकृत अस्पतालों में ओपीडी और आई.पी.डी. में आने वाले सभी मरीजों का योजना के तहत निःशुल्क ई-कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। इसके लिए मरीज/हितग्राही केवल अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड दिखाकर ई-कार्ड प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते हैं। बताया गया है कि किसी तरह की शिकायत/समस्या के निराकरण के लिए हितग्राही टोल फ्री नंबर-104 में फोन कर सम्पर्क कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »