लघु कृषकों को लौटाई जायेगी जप्त धान – कलेक्टर

फ्लेगशीप योजनाओं का जिले में हो बेहतर क्रियान्वयन कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा

गरियाबंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा प्रकरनों की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी के दौरान लघु कृषकों से जप्त धान उन्हें लौटाई जायेगी। ताकि कृषक संबंधित उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर अपना धान बेच सकेंगे। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के कृषकों विशेषकर लघु कृषकों जिनका धान जप्त किया गया है। उक्त जप्त धान का प्रकरण अनुशंसा सहित अग्रिम कार्यवाही के लिए शीघ्र कलेक्टर कार्यालय भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के फिंगेश्वर व गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत ऐसे उपार्जन केन्द्र जहां अभी भी बहुतायत संख्या में किसानों  से धान खरीदी शेष है ऐसे केन्द्रों का सत्यापन कराकर शत प्रतिशत किसानों को धान बिक्री हेतु टोकन उपलब्ध कराई जाये। प्राप्त टोकन के आधार पर निर्धारित अवधि तक किसान अपना धान बेच सकें। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी समाप्ति की ओर है, कोचिये अपना धान न खपा सके इसके लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी संबंधित उपार्जन केन्द्रों पर नजर कड़ी नजर रखें।

कलेक्टर ने कहा कि सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं का क्रियान्यवन जिले में बेहतर ढंग से हो, संबंधित विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें। जिले के हर ग्राम पंचायत में गौठान बनाया जायेगा और गौठान को लोगों की आर्थिक गतिविधियो से जोड़ा जायेगा। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कमपोस्ट निर्माण के लिए केंचुआ की आपूर्ति हेतु डी.डी.ए को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए अवगत कराया कि जिले में पूर्व में निरस्त वन अधिकार पत्रक का पुनरीक्षण किया जाना है। सभी एस.डी.एम सामुदायिक/व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रक का अनुभाग स्तरीय समिति में भली-भांति पुनरीक्षण कर निरस्त प्रकरणों को कारण सहित अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला स्तरीय समिति को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में बास हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जायेगा। इसके लिए डोंगरीगांव स्थित बास हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र में हस्तशिल्प से जुडे़ लोगों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने सहायक संचालक बास हस्तशिल्प को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे जब फील्ड भ्रमण में जाते हैं तो संबंधित क्षेत्र के हाट-बाजार में जनजाति सामुदाय द्वारा हस्त निर्मित विविध सामग्रियां जो वे बेचने के लिए लाते हैं ऐसे सामग्रियों की फोटोग्राफ्स और बनाने वाले का कॉन्टेक्ट नम्बर अवश्य लेकर रखंे। ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे सम्पर्क कर सके और उनके उत्पाद के लिए व्यवस्थित बाजार की व्यवस्था किया जा सके। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को राजस्व वसूली पर जोर देने व लम्बित राजस्व प्रकरण समयावधि में निपटाने के निर्देश दिये। उन्होंने समय-समय पर पटवारी बस्ता की जांच और रिकार्ड दुरूस्ती पर भी ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में धान खरीदी समाप्ति के बाद भी समितियों में मक्का खरीदी जारी रहेगा। उन्होंने नॉन के अधिकारी को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी को विभिन्न विभागों से विविध कार्यो के लिए जमा राशि के मुताबिक कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये गए। इसी प्रकार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गई और अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय पर करने के निर्देश दिये गए। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री चन्द्रकांत वर्मा, वनमण्डाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »