अमूल के साथ शुरू करें बिजनेस हर महीने लाखों की कमाई

रायपुर : डेयरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल के साथ कारोबार करने का इस समय बड़ा मौका है। दरअसल, अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है। छोटे-छोटे निवेश में हर महीने नियमित कमाई की जा सकती है। अमूल की फ्रेंचाइजी लेना फायदे का सौदा है। इसमें न के बराबर नुकसान होने की संभावना है।

अमूल बिना किसी रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रेंचाइजी दे रहा है। इतना ही नहीं अमूल की फ्रेंचाइजी लेने की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है। आप 2 लाख से 6 लाख रुपए खर्च करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। व्यवसाय की शुरुआत में ही अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने करीब 2 से 5 लाख रुपये की बिक्री की जा सकती है। हालांकि, यह जगह पर भी निर्भर करता है।

अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है। पहला अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल कियोस्क फ्रेंचाइजी और दूसरा अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर फ्रेंचाइजी। अगर आप पहले वाले में निवेश करना चाहते हैं तो आपको 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वहीं अगर आप दूसरी फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे हैं तो आपको 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें 25 से 50 हजार रुपये नॉन-रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे।

अमूल आउटलेट लेने पर, कंपनी अमूल उत्पादों के न्यूनतम बिक्री मूल्य (MRP) पर एक कमीशन का भुगतान करती है। इसमें एक दूध के पाउच पर 2.5 फीसदी, दुग्ध उत्पादों पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है. अमूल आइसक्रीम स्कू पिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सैंडविच, हॉट चॉकलेट ड्रिंक पर 50 प्रतिशत कमीशन मिलता है। वहीं, कंपनी प्री-पैक्ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल उत्पादों पर 10 फीसदी का कमीशन देती है।

अगर आप अमूल आउटलेट लेते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए। वहीं, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए।

अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको Retail@amul.coop पर मेल करना होगा। इसके अलावा इस लिंक http://amul.com/m/amul-scooping-parlors पर जाकर भी जानकारी ली जा सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको संबंधित बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »