Elections: 2024 के महासमर का बिगुल बजा, 7 चरणों में होंगे चुनाव; चार जून को आएंगे परिणाम

नई दिल्ली/सूत्र: निर्वाचन आयोग ने आखिरकार 2024 के महासमर का बिगुल फूंक दिया है। इसके साथ ही देशभर में करीब ढाई महीने तक चलने वाले इस चुनावी महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे।

सात चरणों में होंगे चुनाव

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का सात मई को, चौथे चरण का 13 मई को, पांचवें चरण का 20 मई को, छठवें चरण का 25 मई को और सातवें चरण का मतदान एक जून का होगा, जबकि नतीजे चार जून को आएंगे। इस दौरान लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों को भी ऐलान किया गया है। जो पहले, चौथे, छठवें और सातवें चरण में कराए जाएंगे।

चुनावी महासमर में भाग लेंगे 97 करोड़ मतदाता

वहीं, इस चुनावी महासमर में इस बार करीब 97 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे। जिसमें से 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता, 47.1 करोड़ महिला मतदाता और करीब 48 हजार ट्रांसजेंडर है। इनमें 21 करोड़ से अधिक युवा मतदाता भी शामिल है। जिसमें से 1.8 करोड़ युवा मतदाता पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने की मतदाताओं से ये खास अपील

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सहयोगी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू की मौजूदगी में शनिवार 16 मार्च को इस चुनावी महासमर का एलान किया। उन्होंने इस मौके पर राजनीतिक दलों से पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव में बगैर किसी कटुता के अच्छे माहौल में शामिल होने की अपील की। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में बढ़कर हिस्सा लेने की भी अपील की।

26 सीटों के लिए होगा उपचुनाव

लोकसभा व चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही 13 राज्यों की विधानसभा का खाली 26 सीटों के लिए उपचुनाव होगा। इनमें हिमाचल प्रदेश की वह छह सीटें भी शामिल है, जहां हाल ही में छह विधायकों को पार्टी लाइन के खिलाफ वोटिंग करने के मामले में अयोग्य करार दे दिया गया था।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी चुनावों से जुड़ी तैयारियों की जानकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान निष्पक्ष चुनावों से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि उनके सामने फिलहाल चार बड़ी चुनौतियां है, जिसमें पहला बाहुबल से निपटना, दूसरा चुनाव में धन के इस्तेमाल को रोकना, तीसरी फेंक व झूठी सूचनाओं से निपटाना और चौथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटाना शामिल है। आयोग ने इन चारों चुनौतियों से निपटने के लिए नए-नए तरीकों और तकनीक की मदद ले रहा है।

बाहुबलियों से निपटने के लिए डीएम और एसपी को सख्त निर्देश

चुनाव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों या बाहुबलियों से निपटने के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रत्येक जिले में इस पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम में स्थापित करने के लिए भी कहा गया है, जो 24 घंटे ऐसी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

वहीं, चुनाव में बांटे जाने वाले धन, शराब और उपहारों से निपटने के लिए प्रत्येक जिलों में आईटी, सेल्स टैक्स सहित दूसरी एजेंसियों की टीमें भी तैनात करने के लिए कहा गया है। इन्हें संयुक्त रूप से काम करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही फेंक व झूठी सूचनाओं से निपटने की भी सख्त तैयारी की गई है। आयोग ने अब ऐसी सभी सूचनाओं को सार्वजनिक करने का भी फैसला लिया है।

दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 25 मई को होंगे मतदान

निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित किए गए चुनाव कार्यक्रम के तहत दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए छठवें चरण में मतदान होगा। इस दौरान नामांकन की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी। जबकि नामांकन की अंतिम तिथि छह मई होगी। वहीं मतदान 25 मई को होंगे। 

उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में होंगे मतदान, शुरुआत पश्चिम से

लोकसभा की सबसे अधिक 80 सीटें वाले उत्तर प्रदेश में सातों चरणों में मतदान होगे। इसकी शुरुआत पश्चिम से होगी। जिसमें पहले चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में आठ, तीसरे चरण में दस, चौथे चरण में 13, पांचवें चरण में 14, छठवें चरण में 14 और सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सातवें चरण में मतदान होगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »