आखिर क्या है खास: गरियाबंद के इस चर्चित पान में, जिसे मुख्यमंत्री ने भी चखा

गरियाबंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद के फेमस पान भंडार में रुके और पान का स्वाद लिया। ज्ञात है कि मंगलवार भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जीवन लाल देवांगन ने अपने पान सेंटर आने का न्योता दिया था। जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। इस दौरान वे उनके पान दुकान में बैठकर श्री देवांगन और उनके परिवार से आत्मीय बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुझे पुराने दिन आ गए, जब इस तरफ आना होता तो जरूर आपके यहाँ पान खाता। श्री देवांगन विभिन्न प्रकार के पान बनाकर खिलाते हैं। यह विशिष्ट शैली के कारण अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजे गए हैं।

श्री जीवनलाल देवांगन के हुनर की ख्याति पूरी भारत में फैली हुई है। पान के सैकड़ों डिजाइन बनाने वाले वह न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के पहले कलाकार हैं। पूर्व प्रधानमंत्री समेत देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने उनके बनाए पान का स्वाद चखा है। गरियाबंद में उनके प्रसिद्ध पान भंडार को ‘एफपीबी’ नाम का विश्व स्तरीय ट्रेडमार्क मिला है। इस ग्रामीण के हुनरमंद हाथों का जादू ही ऐसा है कि एक के बाद एक इनका नाम दर्ज हो रहा है. कुछ साल पहले उनकी कला लिम्का बुक में दर्ज हुई थी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जीवनलाल देवांगन

काफी संघर्ष के बाद श्री जीवन लाल ने गरियाबंद में फेमस पान भंडार के नाम से छोटी पानठेला लगानी शुरू की थी। आज उनके पान के पत्तों की खूबसूरत डिजाइन और स्वाद बहुत लोकप्रिय है। कपल्स उनके लाई लव यू डिजाइन को खूब पसंद करते हैं। इसके अलावा कमल का फूल, दीपक, छत्तीसगढ़ी गुजिया समेत कई आकृतियों के लोग दीवाने हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जिले में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से समय निकालकर उक्त चर्चित पान का स्वाद चखा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »