जनपद सीईओ छुरा के विरोध में सरपंचों का आंदोलन

छुरा : जनपद पंचायत छुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा के कार्यशैली से नाराज सरपंचो ने विरोध में मोर्चा खोल दिया हैं, एवं अन्यत्र स्थानांतरण करने बाबत् कड़े रूख अख्तियार कर लिए हैं। सरपंचों ने कहा है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा से एक विषय को लेकर नाराजगी नहीं है कई विषयो को लेकर असंतुष्ट है । सुश्री रूचि शर्मा के पास सरपंच लोग अपनी समस्या लेकर जाते है तो उनके द्वारा सुना नहीं जाता, व्यस्तता का बहाना कर, समस्या को लिखित में देकर चले जाओ बोल के टाल दिया जाता है, फिर दोबारा जाते है तो पुनः उसके द्वारा यही बोला जाता है, लिखित में दो करके ऐसी स्थिति में हम लोगो को मार्ग दर्शन नहीं मिल पाता, जिनका सम्पूर्ण जवाबदेही मुख्य कार्यपालन अधिकारी का होता है, जो कि एकदम से निष्क्रिय है समस्याओं को लेकर फोन किया है तो फोन नहीं उठाया जाता और कहा जाता है कि मुझे फोन मत किया करो।

महिला सरपंचों के साथ बदतमीजी किया जाता है ढंग से व्यवहार नहीं किया जाता है, जिससे आदिवासी महिला सरपंचो में काफी नाराजगी है । निर्माण कार्य की मुल्यांकन में जानबुझ कर देरी से मुल्यांकन कराया जाता है, जबकी मुल्यांकन के संबंध में अधिकारी को कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके चलते सरपंच लोग कर्ज तले दबते जा रहे है । मनरेगा अन्तर्गत चल रहे आंगनबाडी भवन, पी.डी.सी. भवन, चबुतरा निर्माण, बाजार क्लीनिक की राशि भुगतान लम्बे समय से लंबित है । इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया जाता अभिषरण की राशि भी अप्राप्त है। उधारी में सामान ला कर डी.पी.सी. करके कर्ज तले दबे हुए है । अन्य निर्माण कार्य सा.भवन, सी.सी.रोड निर्माण, अहाता निर्माण, की अंतिम किस्त फाईल में साईन नही किया जा रहा नगद राशि की मांग की जाती है । और कहा जाता है कि जिला पंचायत में 3 % दिया जाता है, तभी राशि जारी करते है स्वीकृत राशि में से 3 % नगद मांग की जाती है जिससे सरपंचों में काफी नाराजगी है, राशि देने के संबंध में सबूत भी है । सरपंचो ने समस्याओं को देखते हुए अमितेश शुक्ला राजिम विधायक को ज्ञापन सौप कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण करने की बात कही हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »