जिले में विकास कार्यों को मिली तेजी, 8 करोड़ 87 लाख 45 हजार रुपये के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण

डी के कॉलेज को बाउंड्री वाल,ओपन जिम सहित बालौदाबाजार नगर विकास के लिए 1 करोड़ रुपये की दिए सौगात- कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया

बलौदाबाजार/सुखसागर : गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत जिले में विकास कार्यों में तेजी आयी है। राज्य के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया ने बलौदाबाजार नगर के विकास के लिए 8 करोड़ 87 लाख 45 हजार रुपये की विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर नगरवासियों को सौगात दिए है। जिसके तहत नगर पालिका परिषद् बालौदा बाजार के द्वारा 49 लाख 41 हजार रुपये की कॉलेज परिसर में ही सेमीनार हाल एवं पुस्तकालय निर्माण एवं 21 लाख 5 हजार रुपये की लागत से मॉडल कांजी हाऊस का निर्माण वार्ड क्रमांक 10 में किया जायेगा। साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा डी के कॉलेज का रिनोवेशन कार्य 69 लाख 95 हजार रुपये, रिसदा से  कुकरदी  सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर 40 मीटर 3 करोड़ 64 लाख 35 हजार, परसाभदेर से कुकरदी सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर 80 मीटर 3 करोड़ 82 लाख 69 हजार रुपये स्वीकृत कार्यो का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही शासकीय दाऊ कल्याण  स्नाकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष रूपेश ठाकुर की माँग पर उन्होंने 25 लाख रुपये की 5 सौ मीटर कॉलेज बाउंड्रीवाल एवं परिसर में ही एक ओपन जिम की घोषणा किये है। ओपन जिम को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करनें के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए है। इसके साथ ही नगरपालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल माँग पर उन्होंने नगर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान किये है।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप मे कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,नगर पालिका परिषद बालौदाबाजार अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल,पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रूपेश ठाकुर अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित नगर पालिका परिषद के सभी पार्षद गण एवं एल्डरमेन सहित कार्यक्रम में नगर एवं जिले के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक जन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। श्री डहरिया ने अपने उद् बोधन में छत्तीसगढ़ शासन की विकास कार्यों सहित नगरीय प्रशासन में हो रहें कार्यो का उल्लेख किया। उन्होंने कहा की हमारा राज्य स्वच्छता में बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है। सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। डोर टू डोर घरों से कचरा को उठाया जा रहा है। इसका ही परिणाम है की छत्तीसगढ़ राज्य लगातार दो सालों से सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार प्राप्त हो रहा है। यह क्रम हमें आगें भी जारी रखना है। और इस साल स्वच्छता में हैट्रिक पुरस्कार लेना है। यह तभी संभव है जब आप सभी अपना सहयोग स्वच्छता के लिए प्रदान करें। अंत समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह कॉलेज के प्राचार्य श्री ए के उपाध्याय ने प्रदान किया एवं नगर पालिका परिषद बालौदाबाजार की सीएमओ राजेश्वरी पटेल ने आभार प्रदर्शन किया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »