दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आईएसबीएम विश्वविद्यालय में प्रस्तावित

छुरा : आईएसबीएम विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय तथा विज्ञान क्लब के सयुक्त तत्वधान में 7 और 8 जनवरी, 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन मोड में होना प्रस्तावित है। जिसमें एडवांसेज इन बायोडायवर्सिटी एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी पर विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा।

कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता डॉ.एल. शिवलता,साइंटिस्ट-बी जीएमसी शहडोल, प्रो. आरके अग्रवाल, प्रिसिपल जीएनपीजी कॉलेज रायपुर, डॉ ईश्वरी प्रसाद चेलक, इंचार्ज प्रिंसिपल जीएमवीपीजी महासमुंद, डॉ नितिन जायसवाल,आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर, डॉ प्रीति मिंज, सेठ फूलचंद कॉलेज राजिम, डॉ एनके स्वामी, डीन एकेडमिक आईएसबीएम विश्विद्यालय गरियाबंद, डॉ अरुण कुमार सिंग, आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद ,डॉ सोहन लाल साहू, एचओडी स्कूल ऑफ साइंस आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद, डॉ पूनम वर्मा आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद, वक्तव्य देंगें।

वहीं अगली कड़ी में रिसर्च स्कॉलर, स्नातक स्नातकोत्तर छात्र छात्राये अपना शोध पत्र और पोस्टर प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ.बी.पी.भोल एवं अकादमिक अधिष्ठाता डॉ.एन.कुमार स्वामी, डॉ भूपेंद्र साहू एवम वि.वि.के छात्र एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहेंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »