स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु 30 मई तक आवेदन

गरियाबंद : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद की प्राचार्य श्रीमती वंदना पाण्डेय ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 6वीं से 12वीं तक (कक्षा दसवीं एवं बारहवीं कृषि संकाय को छोड़कर) कला, विज्ञान, गणित, कामर्स विषयों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 30 मई 2022 तक प्राप्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित किया गया है। शासन से प्रवेश के संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार इस विद्यालय में पूर्व से अध्ययनरत छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जायेगा। पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश समिति के निर्णय अनुसार लिए जायेंगे। प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नहीं होने पर बालकों को प्रवेश दिया जायेगा। कुल रिक्त पदों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लाटरी के माध्यम से होगा अर्थात कम्प्यूटर के माध्यम से रेण्डमली चयन किया जायेगा। आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद हेतु इच्छुक विद्यार्थी (छात्र/छात्रा) प्रवेश हेतु विद्यालय के कार्यालय से कार्यालय समय में सम्पर्क कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »