भारत में खुला मेटा ऑफिस, पढ़ें इसकी खूबियां

नई दिल्ली : मेटा Meta, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था। इस मेटा कंपनी का नया ऑफिस भारत में खुल गया है। यह एशिया का सबसे बड़ा मेटा ऑफिस है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मेटा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। मेटा कंपनी बनने के बाद यह कंपनी का एशिया में पहला ऑफिस है, जो स्टैंडअलोन सुविधा के साथ आता है। मेटा ऑफिस दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम  में स्थित है ।

क्षेत्रफल की दृष्टि से यह एशिया का सबसे बड़ा कार्यालय है। मेटा का नया कार्यालय 130,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया गया है। सेंटर फॉर फ्यूलिंग इंडियाज न्यू इकोनॉमी (सी-फाइन) भी इसी कार्यालय में स्थित होगा। कंपनी ने अगले तीन वर्षों में 10 मिलियन छोटे व्यवसायियों और उद्यमियों और 250,000 रचनाकारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है।

फेसबुक इंडिया (मेटा) के प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमारे पास देश की सबसे बड़ी टीम होगी। यह कार्यालय परिवर्तन में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए खुला रहेगा।

सी-फाइन के साथ, मेटा प्रौद्योगिकी की दुनिया में नवाचारों के साथ प्रयोग करेगा। जिससे शिक्षा, अध्ययन, अर्थशास्त्र और स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एआर और वीआर जैसी तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। यह केंद्र महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर काम करेगा।

भारत में मेटा की शुरुआत वर्ष 2006 में फेसबुक के नाम से हुई थी। कंपनी ने हैदराबाद में सिर्फ एक ऐप से शुरुआत की थी। उस समय कंपनी के 1.5 करोड़ यूजर्स थे, जिनकी संख्या बढ़कर 40 करोड़ हो गई है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ऐप मेटा के तहत काम करते हैं। सी-फाइन के साथ मेटा करोड़ों भारतीयों को कौशल प्रदान करेगा। जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »