सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के पूर्व अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी इफको के छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि चुने गए

रायपुर/कैलास आडिल: दुनिया की नंबर एक और सबसे बड़ी सहकारी भारतीय किसान उर्वरक सहकारी समिति (इफको) ने सोमवार 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से शशिकांत द्रिवेदी को इफको की प्रतिनिधि महासभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। श्री द्रिवेदी इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य की सहकारी समितियों में विभिन्न पदों पर कार्यरत थे।

फ़ाइल फोटो

अपने चुनाव पर शशिकांत द्रिवेदी ने कहा कि इफको किसानों और सहकारी समितियों के लिए प्रतिबद्ध है और माननीय प्रधान मंत्री के “सहकारिता से समृद्धि” के दृष्टिकोण के अनुरूप किसानों के लिए काम करना जारी रखेगा।

शशिकांत द्रिवेदी सहकारिता के युगपुरुष हैं, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के पूर्व अध्यक्ष, राज्य सहकारी विपणन संघ छत्तीसगढ़ रायपुर के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश भाजपा सहकारी प्रकोष्ठ के वर्तमान संयोजक हैं। उनके निर्वाचित होने पर राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, धीरज तिवारी सहित प्रदेश के किसान संगठनों, जन प्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

गौरतलब है की इफको अपनी स्थापना के बाद से ही भारतीय किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है। 70 के दशक में हरित क्रांति, 2000 के दशक में ग्रामीण मोबाइल टेलीफोनी से लेकर अपनी डिजिटल पहल के माध्यम से भारतीय किसानों के लिए समकालीन प्रौद्योगिकी और सेवाओं को लाने तक, दशकों की सेवा के बाद बनाए गए विश्वास के कारण ही इफको इस कद को हासिल करने में सक्षम हो पाई है।

इफको नैनोटेक्नोलॉजी आधारित उर्वरक इफको नैनो यूरिया लिक्विड को सफलतापूर्वक पेश करने वाली दुनिया की पहली उर्वरक निर्माता रही है। इफको का नेतृत्व अग्रणी कदमों और उपायों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसने नवाचार को बढ़ावा दिया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »