सोने की कीमतों में गिरावट का असर? पिछले 3 महीने में 4 लाख टन बिके, जानिए किसने सबसे ज्यादा खरीदा

रायपुर/कारोबारसंदेश : दुनिया में सोने की मांग प्री-कोविड स्तर पर पहुंच गई है। उपभोक्ता या केंद्रीय बैंक दबाकर सोना खरीद रहे हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, 1967 के बाद से सबसे ज्यादा सोना बेचा गया है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक जुलाई-सितंबर के बीच करीब 400 टन सोना बिका है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 673 टन सोना बिक चुका है, जो 1967 के बाद किसी भी वर्ष में सबसे अधिक है।

सबसे ज्यादा सोना किन देशों ने खरीदा? – आंकड़ों के मुताबिक इस तिमाही में तुर्की, उज्बेकिस्तान और कतर ने सबसे ज्यादा सोना खरीदा। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, केंद्रीय बैंकों में तुर्की सोने का सबसे बड़ा खरीदार है।

तुर्की के केंद्रीय बैंक ने जुलाई से सितंबर के बीच सबसे ज्यादा सोना खरीदा। तुर्की ने साल की तीसरी तिमाही में 31 टन सोना खरीदा। इसका स्वर्ण भंडार अब 489 टन ​​है जो कुल भंडार का 29 प्रतिशत है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी सोने का भंडार भर दिया। आरबीआई ने जुलाई में 13 टन और सितंबर में 4 टन सोना खरीदा।

भारत के स्वर्ण भंडार में कितना सोना है? वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 785 टन हो गया है। सोने की बिक्री का यह आंकड़ा कितना सही है? ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सभी देश सोने की खरीदारी का ब्योरा नहीं देते हैं। इनमें चीन और रूस जैसे बड़े देश भी शामिल हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »