SAGES GARIABAND में पालक-शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन

गरियाबंद: स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल गरियाबंद में शनिवार को पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पालकों से स्कूल में प्रदाय की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

साथ ही शिक्षकों ने बच्चों के परीक्षा परिणाम घोषित कर उनकी प्रगति की जानकारी दी। पालक-शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य परिणामों में सुधार करना, बच्चों की उपस्थिति पर जोर देना, शिक्षा स्तर में वृद्धि करना, उनकी प्रगति पर चर्चा करना, माता-पिता के सुझावों सहित स्कूल विकास के विषय पर चर्चा करना है।

उल्लेखनीय है कि स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है। बैठक में पालकों ने भी स्कूल में दी जा रही शिक्षा व व्यवस्थाओं को सराहा।

इस मौके पर संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध, वाइस प्रिंसिपल किशोर कुमार साहू, प्रधान पाठक नरगिस कुरैशी, अर्चना पचबिए, व्याख्याता कल्पना पटेल, दीपिका साहू, आयुष दुबे, कोमल शर्मा, कमलेश असरानी, महिमा तिर्की, किरण नंद, प्रज्ञा लोधी, माधवी देवी, कैलाश कोसरे, एवं सभी पालकगण उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »