सीलिंग फैन के दाम में इजाफा, स्टार रेटिंग के साथ बेचना अनिवार्य

नई दिल्ली/सूत्र: 1 जनवरी 2023 से एनर्जी सेविंग स्टार रेटिंग वाले पंखे बेचना अनिवार्य हो गया है। नए नियम से सीलिंग फैन की कीमत 8-20% तक बढ़ सकती है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के संशोधित मानदंडों के अनुसार, अब बिजली बचाने की क्षमता के आधार पर बिजली के पंखों को स्टार रेटिंग दी जाएगी। एक स्टार रेटिंग वाला पंखा कम से कम 30 प्रतिशत बिजली बचाता है जबकि पांच सितारा रेटिंग वाला पंखा 50 प्रतिशत से अधिक बिजली बचा सकता है।

जहां इस बदलाव का हैवेल्स, ओरिएंट इलेक्ट्रिक और उषा इंटरनेशनल जैसे प्रमुख पंखा निर्माताओं ने स्वागत किया है, वहीं इससे पंखों की कीमत में 5 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की भी उम्मीद है। दरअसल, फाइव स्टार पंखे में इंपोर्टेड मोटर और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स लगाने से उनकी लागत बढ़ जाएगी। नई व्यवस्था के तहत अब पंखा बनाने वाली कंपनियों के लिए जरूरी होगा कि वे अपने पंखों पर बिजली बचाने वाली स्टार रेटिंग का लेबल लगाएं।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के एमडी और सीईओ राकेश खन्ना ने इसे ‘बड़ा बदलाव’ बताते हुए कहा कि स्टार रेटिंग सिस्टम के आने से अब ग्राहकों को बिजली बचाने वाले उन्नत पंखे मिल सकेंगे. लेकिन इसके लिए ग्राहकों को अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी क्योंकि बेहतर रेटिंग पाने के लिए पंखे में उन्नत कलपुर्जे लगाए जाएंगे। उन्होंने कीमतों में 7 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

उषा इंटरनेशनल के सीईओ दिनेश छाबड़ा ने कहा कि स्टार रेटिंग वाले पंखे के इस्तेमाल से ग्राहकों को बिजली का बिल कम करने में मदद मिलेगी, लेकिन इन पंखों की खरीद पर उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा, ‘उषा कंपनी के वन स्टार रेटिंग वाला पंखा 5-7 फीसदी और फाइव स्टार रेटिंग वाला पंखा 20 फीसदी महंगा हो जाएगा।’

हैवेल्स इंडिया के अध्यक्ष सौरभ गोयल ने कहा कि नए मानक के लागू होने से पंखों की उत्पादन लागत में आंशिक वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बदलाव लोगों को बिजली की बचत के प्रति जागरूक करने का भी एक अवसर है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »