व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों की बैठक 30 सितंबर को
ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे बैठक से
धमतरी : लॉकडाउन के बाद आगे की कार्ययोजना पर चर्चा करने बुधवार 30 सितंबर को कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। सुबह साढ़े 11 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित इस बैठक में जिले के प्रमुख व्यापारी संघ जैसे चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सब्जी, कपड़ा, होटल, ठेला व्यवसाय के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जहां जिला मुख्यालय के पदाधिकारी कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित रहेंगे, वहीं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी जनपद पंचायत से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक से जुड़े रहेंगे।