गरियाबंद पुलिस,शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर जाना हालचाल
गरियाबंद : शहीदों की शहादत का कर्ज देश के हर नागरिक को है। उनकी वीरता और शहादत के कारण आज आम लोग अमन और शांति के साथ रह पा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली पर्व पर शहीद हुए जवानों के परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं। यह संदेश पुलिस महानिदेशक और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों की टीम के माध्यम से शहीद परिवारों से भेंट किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में गरियाबंद के थाना प्रभारी विकास बघेल ने ब्लॉक के शहीद परिवारों के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात कर, हालचाल जाना व उपहार स्वरूप मिष्ठान और पटाखे देते हुए मुख्यमंत्री का संदेश एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई।