अब वॉट्सऐप पर ही देख सकेंगे अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

रायपुर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने बचत बैंक और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की है। SBI ग्राहक अब Whatsapp से अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड धारक इसका उपयोग अपने खाते के अवलोकन, रिवॉर्ड पॉइंट, अवैतनिक शेष और बहुत कुछ के लिए कर सकते हैं। बैंक ने अपनी Whatsapp बैंकिंग सेवा की जानकारी ट्विटर पर दी है।

नई सेवा का उपयोग कैसे करें?

Whatsapp बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हम नीचे बता रहे हैं:

• रजिस्टर्ड नंबर से “WAREG” स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर टाइप करें और 7208933148 पर एसएमएस भेजें।

• SMS भेजने के बाद आपके Whatsapp नंबर पर SBI के 90226 90226 नंबर से एक मैसेज भेजा जाएगा।

• इस सेवा के लिए आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा। अब सेवा का उपयोग करने के लिए ‘HI’ भेजें।

• आपके सामने सर्विस मेन्यू आ जाएगा। उस सेवा का चयन करें (जैसे बैंक बैलेंस) जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।

• आप संदेश में अपनी क्वेरी भी टाइप कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता सेवा का उपयोग कैसे करें?

SBI कार्डधारकों को Whatsapp Connect सिस्टम के रजिस्ट्रेशन के लिए Whatsapp मैसेज ‘OPTIN’ को 9004022022 पर भेजना होगा। ग्राहक पंजीकृत मोबाइल नंबर से 08080945040 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं या सेवा के लिए साइन अप करने के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »