चाईल्ड लाईन के द्वारा 05 बाल श्रमिको का किया गया रेस्क्यू

गरियाबंद : जिला बाल संरक्षण इकाई श्री अजीत कुमार शुक्ला (ऑउटरीचवर्कर) चाईल्ड लाईन गरियाबंद से पंकज त्रिपाठी (टीम मेम्बर), बलीराम निषाद (टीम मेम्बर), थाना राजिम से 02 पुलिस आरक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा अभय दोना पत्तल फैक्ट्री बकली पोस्ट परसदाजोशी, थाना राजिम, जिला गरियाबंद में बाल श्रमिको के कार्य करने की जानकारी पर कार्यस्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया।

जिसमें 05 बच्चे कार्य करते हुये पाये गये। पाचों बालकों की उम्र लगभग 14 एवं 15 वर्ष है। नियोक्ता 05 बालको एवं उनके माता-पिता को बाल कल्याण समिति, गरियाबंद में 26 मार्च 2021 को प्रस्तुत होने को कहा गया है। जिले मे बाल श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) संशोधन अधिनियम 2016 की धारा (2) के अनुसार किसी भी बच्चे से कार्य कराने पर पाबंदी है। कूड़ा बीनने एवं सफाई के कार्य को अधिनियम के तहत खतरनाक व्यवसाय की श्रेणी में रखा गया है।

इस प्रकार का कोई बालक/बालिका जानकारी मिलती है तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई (म.बा.वि.) मोबाईल नंबर 7646964896/चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 में जानकारी दी जा सकती है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी के निगरानी में चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »