SC वर्ग के युवाओं को आईडीटीआर के माध्यम से, वाहन चलाने का दिया जायेगा आवासीय प्रशिक्षण

गरियाबंद : जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लिये प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अंतर्गत नवीन गाईडलाइन अनुसार कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उपयोजना का समावेश है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता ने बताया कि निगम द्वारा चयनित एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुशासित प्रशिक्षण प्रदाय संस्था जैसे सी.आई.पी.ई.टी रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कराकर युवाओं को शत-प्रतिशत रोजगार में नियोजित किया जाएगा।

प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। शासन से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। अनुसूचित वर्ग के युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च, छत्तीसगढ़ (आईडीटीआर) के माध्यम से टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण पर होने वाला व्यय व्यावसायिक प्रशिक्षण अंतर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उप योजना मद से जिला समिति, प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा।

जिले के लर्निंग लाइसेंस धारी अनुसूचित जाति वर्ग के ड्राईविंग ट्रेनिंग के लिये इच्छुक हितग्राही एवं शासन से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस पात्र व्यक्ति अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ 05 दिवस के भीतर कलेक्ट्रेट परिसर गरियाबंद के कक्ष क्रमांक 37 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »