विवाह योग्य युवक-युवतियों के सामाजिक परिचय सम्मेलन संपन्न

रायपुर: गुरु घासीदास सतनामी समाज वैवाहिक समिति छत्तीसगढ़ द्वारा, राज्य स्तरीय भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन, रविवार 7 अप्रैल को सी.आर.सी. क्लब कोरबा (छ.ग.) में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आर.पी खांडे, विशिष्ट अतिथि सुरेश धारी, तथा उमेश कुमार महिलांगे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये युवक-युवतियों ने मंच पर अपना परिचय समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के रूप में दिया। अंत में गुरु घासीदास सतनामी समाज वैवाहिक समिति छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष उमेश कुमार महिलांगे ने कहा कि यह आयोजन बहुत सार्थक साबित होगा। ऐसे आयोजनों से किसी को दूल्हा-दुल्हन ढूंढने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता। विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय एक मंच पर ही कराया जाता है। बाद में वे शादी के पवित्र बंधन में बंध जाते हैं।