विधानसभा चुनाव: बीजेपी के घोषणापत्र के दो मास्टरस्ट्रोक घोषणाएं, जो दिला सकते हैं सत्ता में वापसी

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति पर लड़ रही हैं। वहीं कांग्रेस को अपने सीएम भूपेश बघेल की लोकप्रियता और पिछले पांच साल में किए गए विकास कार्यों पर भरोसा है। वहीं, बीजेपी को अपने घोषणापत्र पर भरोसा है. इस बार धान के समर्थन मूल्य पर बीजेपी ने बड़ा ऐलान किया है। बीजेपी का फोकस महिला वोटर और किसान हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अपने घोषणापत्र की दो बातों पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. पीएम मोदी और अमित शाह भी अपनी रैलियों में इन बातों का जिक्र कर चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटें हैं. यहां सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी पार्टी को 45 सीटों की जरूरत है। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. पहले चरण की 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है।

बीजेपी का किन योजनाओं पर है फोकस?

इस बार बीजेपी का फोकस सबसे ज्यादा किसानों और महिला वोटरों तक पहुंचने पर है। किसानों की मदद के लिए बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 3100 रुपये में धान खरीदने का ऐलान किया है। हालांकि, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 3200 रुपये में धान खरीदने का वादा किया है। 3100 रुपये के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने किसानों को एक और बड़ी राहत दी है। बीजेपी ने वादा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही एक एकड़ जमीन पर 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा. कांग्रेस ने एक एकड़ में 20 क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है।

महिलाओं के लिए घोषणा

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में महतारी वंदन योजना का ऐलान किया है. बीजेपी इस योजना के लिए महिलाओं से फॉर्म भी भरवा रही है। बीजेपी की घोषणा के मुताबिक, राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना के तहत राज्य के हर वर्ग की विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये और प्रति वर्ष 12,000 रुपये दिए जाएंगे।

पहले चरण के मतदान के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि इस चुनाव में बीजेपी के धान खरीदी और महतारी वंदन योजना के वादे को व्यापक समर्थन मिल रहा है। मुंगेली में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने भी इन दोनों घोषणाओं पर जोर दिया था। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने प्रचार अभियान का ज्यादातर फोकस इन्हीं दो घोषणाओं पर केंद्रित किया है।

कांग्रेस ने भी खोजा तोड़

कांग्रेस ने 3200 रुपए में धान खरीदी के साथ किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही महिला वोटरों को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने दिवाली के दिन बड़ा ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनते ही गृह लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को 15 हजार रुपये मिलेंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »