SIM Card Rule: 1 दिसंबर से बदल रहे हैं सिम कार्ड खरीदने के नियम!

रायपुर/सूत्र: दूरसंचार विभाग (DoT) ने सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियमों में बदलाव किया है। ऐसे में सिम खरीदने और बेचने वालों को नए नियमों के बारे में पता होना चाहिए। अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने पर आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। दरअसल, फर्जी सिम कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए केंद्र सरकार सख्त हो गई है। ऐसे में दूरसंचार विभाग ने नए सिम कार्ड नियम जारी किए हैं। ये नियम 1 अक्टूबर 2023 से लागू होने थे, लेकिन सरकार की ओर से 2 महीने का अतिरिक्त समय दिया गया था। ऐसे में अब नए नियम 1 दिसंबर 2023 से लागू हो रहे हैं।

केवाईसी होगी अनिवार्य

नए नियमों के तहत सिम कार्ड विक्रेताओं को सिम कार्ड खरीदने वाले व्यक्ति की उचित केवाईसी करनी होगी। सरकार ने सिम कार्ड खरीदारों और विक्रेताओं को एक साथ कई सिम खरीदने से प्रतिबंधित कर दिया है। मतलब यूजर्स एक साथ कई सिम कार्ड जारी नहीं कर पाएंगे। साथ ही एक आईडी पर सीमित संख्या में सिम कार्ड जारी किए जाएंगे।

जेल और जुर्माने का प्रावधान

नियमों के तहत सभी सिम विक्रेताओं यानी प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) को 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इन सभी नियमों का उल्लंघन करने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।

फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

दरअसल, ऐसी खबरें मिल रही थीं कि सिम कार्ड विक्रेता बिना उचित सत्यापन और परीक्षण के नए सिम कार्ड जारी कर रहे हैं, जो धोखाधड़ी का कारण बन रहा है। ऐसे में सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर कोई फर्जी सिम कार्ड बेचता पकड़ा गया तो उसे 3 साल के लिए जेल जाना होगा। साथ ही उसका लाइसेंस ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इस समय भारत में लगभग 10 लाख सिम कार्ड विक्रेता हैं। इनमें से अधिकांश कंपनियों और अन्य संस्थानों को थोक में सिम कार्ड जारी करते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »