माईनिंग प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने किया जाएगा सर्वे

रावघाट माइनिंग प्रभावित क्षेत्र के गांवों के विकास हेतु योजना प्रस्तुत करने कलेक्टर ने दिये निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर : कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा करते हुए रावघाट माइनिंग प्रभावित क्षेत्र के 22 गांवों के समग्र विकास की योजना तैयार करने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिले के माइनिंग प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम गठित कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं का सर्वे किया जावे। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी उनके द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियेां को निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने सांसद एवं विधायक निधि में स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) अंतर्गत स्वीकृत सभी हितग्राहीमूलक एवं निर्माण कार्यों को डीएमएफ पोर्टल पर एन्ट्री कराना सुनिश्चित करने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कांकेर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को कांकेर शहर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए कहा गया है। पेंशन प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने तथा स्वेच्छानुदान की राशि का चेक संबंधित हितग्राही को अविलंब वितरित करने के लिए उनके द्वारा निर्देशित किया गया है। कोयलीबेड़ा में बैंकिंग समस्या को दृष्टिगत रखते हुए वहां सहकारी बैंक खोलने का प्रस्ताव भेजने के लिए सहकारी संस्था के उप पंजीयक को निर्देशित किया है। अस्पतालों में ईलाज एवं जन्म-मृत्यु पंजीयन की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा किया गया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु तहसील स्तर पर प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित करने के लिए उनके द्वारा तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, वन मण्डलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर मनीष कश्यप एवं पश्चिम भानुप्रतापपुर आर.सी. मेश्राम, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »