UPI एटीएम: बिना डेबिट या क्रेडिट के निकाल सकेंगे पैसे, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

नई दिल्ली/सूत्र: भारत में UPI एटीएम लॉन्च हो गया है. यह एक यूनिक यूपीआई आईडी है, जिसके जरिए आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे। सूत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, Hitachi ने UPI-ATM पेश किया है. यह एक एटीएम मशीन की तरह है. लेकिन इसमें आप बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी पैसे निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको एक नए UPI एटीएम की जरूरत पड़ेगी. इसे Hitachi मनी स्पॉट यूपीआई एटीएम कहा जाता है।

उपयोग कैसे करें

1.सबसे पहले आपको वह राशि दर्ज करनी होगी जो आप चुनना चाहते हैं।

2.इसके बाद आपको एटीएम पर एक खास कोड दिखेगा।

3.इस कोड को QR कोड कहा जाता है. इस QR कोड में आपके द्वारा चुनी गई धनराशि दर्ज की जाती है।

4.इसके बाद आपको अपने यूपीआई पेमेंट ऐप से उस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद यूपीआई पिन डालना होगा और कन्फर्म करना होगा। हालांकि यह सामान्य पैन से अलग होगा. यह एक अनोखा एटीएम यूपीआई पिन है। यह पिन एक गुप्त कोड है।

5.पिन डालते ही लेनदेन संभव हो जाएगा। इसके बाद आप कैश निकाल सकेंगे।

6. मौजूदा वक्त में कई सारी बैंक की तरफ से बिना फिजिकल कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा दी जाती है। इसमें आपको स्पेशल ओटीपी कोड दर्ज करना होता है। लेकिन यूपीआई एटीएम क्यूआर कोड स्कैन करने की जरूरत होती है। इसमें ओटीपी की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में अगर फोन में नेटवर्क नहीं है, तो उस वक्त भी यूपीआई एटीएम की मदद से पैसे निकाल पाएंगे।

यह एक बड़ी बैंकिंग प्रणाली होगी

UPI एटीएम एक बड़ी बैंकिंग प्रणाली है. यह नियमित एटीएम के साथ यूपीआई का उपयोग करना आसान और सुरक्षित बनाता है और इसके लिए भौतिक कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है। इससे भारत के दूरदराज के इलाकों में तेजी से पैसा भेजा जा सकेगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »