पशुओं को लम्पी स्किन रोग से बचाने टीकाकरण शुरू

जू किल्नी नाशक दवा भी इस रोग के रोकथाम में है अत्यंत प्रभावी
 
 रायपुर : प्रदेश के कई जिलों में गौवंशीय पशुओं में नई बीमारी लम्पी स्किन रोग के प्रकोप को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं को टीका लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। राज्य के रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, नारायणपुर, सरगुजा, बेमेतरा, जशपुर, बस्तर, कोरबा, बलरामपुर एवं कांकेर जिले के लम्पी स्किन रोग से ग्रसित पशु के उपचार के लिए विभाग द्वारा पशुपालकों को आवश्यक सलाह देने के साथ ही टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है। जू किल्नी नाशक दवा का छिड़काव इस रोग के रोकथाम में अत्यंत प्रभावी है। पशुपालकों को लम्पी स्किन रोग से प्रभावित पशुओं को अलग रखने की सलाह दी गई है।

फ़ाइल फोटो

    संचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि लम्पी स्किन रोग एक नई बीमारी है। यह बीमारी गौवंशीय पशुओं में देखने को मिल रही है। इस बीमारी से प्रभावित पशुओं को बुखार आने के साथ ही शरीर के प्रायः सभी हिस्सों के चमड़े में गठानें पड़ जाती है, जो बाद में घाव का रूप ले लेती हैं। इस रोग से ग्रसित पशु की मृत्यु नहीं होती है। आवश्यक उपचार के बाद पशु सात दिवस में ठीक हो जाते हैं। उन्होंने पशुपालकों को इस बीमारी से ग्रसित पशुओं को अलग रखने, नजदीक के पशु चिकित्सालय को सूचना देने के साथ ही जू किल्नी नाशक दवा का छिड़काव करने की सलाह दी है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »