गढ़बो नवा बेलसोंडा के साथ ग्रामीणों ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
महासमुंद : ग्राम पंचायत बेलसोंडा मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की जयंती एवम् गीता जयंती जनसेवक एवम् गढ़बों नवा बेलसोंडा के स्वप्नदृष्टा पोखन लाल चंद्राकर के मार्गदर्शन एवम् जितेंद्र चंद्राकर के निर्देशन में सरपंच श्रीमति भामिनी पोखन चंद्राकर की अध्यक्षता में पूरे धूमधाम के साथ स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान परिसर टेढ़ीपारा मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच कांपा गजानंद साहू थे । श्री साहू अपने पंचो के साथ इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे। सरपंच श्रीमती चंद्राकर ने बताया कि उनके पति पोखन लाल चंद्राकर के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए उसने सात ऐसी महिलाओं को सम्मान दिया जो असहाय एवम् कमजोर है तथा जिसका देखभाल करने वाला कोई भी नहीं है ताकि उनको भी लगे कि उनकी सुधि लेने एवम् हर पल सेवा देने के लिए पंचायत हमेशा तत्पर है। उन्होंने सातों वृद्ध महिलाओं को कम्बल,श्रीफल एवम् फल भेंट करके सम्मानित किया । सम्मानित महिलाओं मे से फेकन बाई सेन एवम् खेदिया बाई ने बताया कि अतेक उमर चल दीस लेकिन हमन ल कोई सरपंच आज तक एयसने सम्मान नई दिस आज ऐशने सम्मान पा के हमर मन ह लगथे कि हमर भामिनी बेटी ह 15 साल पहिली सरपंच काबर नई बनिस,आज हमर गांव के आबो हवा एकदम बदलगे हेबे, हमर पोखन आऊ जितेंद्र बेटा के पाहरो म रामराज आगे हाबे, मोर पोखन बेटा हम सियानिन मन ल लाने बर अपन कार ल भेजिस, मन अब्बड़ खुश होगे,अब कतेक ल बताओ।
कार्यक्रम के उद्दबोधन में श्रीमती चंद्राकर ने सभी ग्रामीणों को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब मिलकर अटल जी की नयी भारत, स्वस्थ भारत,स्वच्छ भारत,सुंदर भारत एवम् भ्रष्टाचारमुक्त भारत की परिकल्पना को वास्तव में फलीभूत करके साकार करेंगे । ताकि उनकी परिकल्पना वास्तविकता में परिणित हो सके।
कार्यक्रम में उपसरपंच श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकर के साथ पंच बलराम चंद्राकर,श्रीमती त्रिवेणी चंद्राकर, हेमा साहू, ईशा धीवर,सरस्वती साहू,विद्या जमुलकर एवम् ग्रामीणों मे संत तुलसी राम सेन,रामनाथ साहू, तेजराम धीवर,प्रीतम साहू,तुकेश साहू,संजय चंद्राकर, बच्चे एवम् अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन पंच प्रकाश साहू एवम् संचालन शत्रुघ्न साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपसरपंच के हाथों अनाथ बच्चो को भी सम्मान दिया गया।