वॉट्सऐप सर्वर डाउन, देशभर में आधे घंटे लोग परेशान

नई दिल्ली/सूत्र : आज दोपहर के बाद अचानक फेसबुक डाउन हो गया. 10-15 मिनट तक लोगों को समझ नहीं आया कि वॉट्सऐप पर कुछ भी शेयर क्यों नहीं किया जा रहा है. जब वॉट्सऐप कुछ देर चुप रहा तो समझ में आया कि मामला क्या है। फिलहाल आधे घंटे से यह स्थिति बनी हुई है। दोपहर 12.45 बजे से वॉट्सऐप सर्वर डाउन है।

हालांकि, व्हाट्सएप की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लोगों ने अपनी परेशानी ट्विटर पर शेयर की है। #whatsappdown ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक तरफ लोग परेशानी बांट रहे थे और मस्ती करने वाले भी आ गए।

आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर ने पुष्टि की है कि व्हाट्सएप हजारों यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट के हीट-मैप के आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसा हो सकता है कि आउटेज हर जगह यूजर्स को प्रभावित कर रहा हो।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »