AC के नाम पर घर न लाएं कुछ भी, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

रायपुर: हर गुजरता साल गर्म होता जा रहा है। ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से धरती के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में एसी एक जरूरत बन गई है, लेकिन जैसा मालूम है कि एसी खरीदने के साथ ही उसे चलाने पर मोटा बिजली बिल आता है। ऐसे में एसी का चुनाव करना जरूरी हो जाता है, जिससे एसी चलाने पर बिजली का बिल कम आए। ऐसे में सलाह दी जाती है कि इन्वर्टर के साथ स्मार्ट एसी खरीदनी चाहिए।

इन्वर्टर एसी क्यों?

इन्वर्टर एसी को नॉर्मल एसी के मुकाबले ज्यादा कारगर माना जाता है, क्योंकि इसमें ज्यादा कूलिंग के साथ कम बिजली की खपत होती है। ज्यादातर स्मार्ट एसी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। अगर आप कम बिजली का बिल चाहते हैं, तो आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला इन्वर्टर एसी खरीदना चाहिए। इन्वर्टर एसी कमरे के तापमान के हिसाब से कूलिंग करता है। जब तापमान बढ़ेगा, तो यह एसी कंप्रेसर को फिर से चालू कर देगा, जिससे कूलिंग का शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है।

स्मार्ट एसी क्यों जरूरी

एक स्मार्ट एसी के कई फायदे हैं। इस तरह के एसी को स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें स्मार्ट डायग्नोसिस, रखरखाव और समस्याओं की जानकारी को लेकर अलर्ट मिलता है। एक स्मार्ट एसी का मतलब यह भी है कि आप इसे दूर से नियंत्रित कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि अगर आप एसी बंद करना भूल जाते हैं, तो उसे दूर से बंद करके बिलजी बिल खर्च कम किया जा सकेगा।

एसी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल एसी कूलिंग और हीटिंग दोनों तरह की टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ऐसे में वो लोग, जो दिल्ली जैसी जगह पर रहते हैं, जहां सर्दियों में मौसम बेहद ठंडा और गर्मियों में बेहद गर्म होता है। ऐसे में एसी खरीदते वक्त इस बात का ख्याल रखना चाहिए। वही एसी को अपने रूम के साइज के हिसाब से खरीदना चाहिए। जैसे अगर रूम बड़ा हैं, तो 1.5 टन या फिर 2 टन एसी खरीदना चाहिए। अगर रूम छोटा है, तो 1 टन एसी से काम चल जाएगा। वही हमेशा 5 स्टार एसी खरीदना चाहिए, जो कम बिजली की खपत करती है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »