5G की तैयारी, स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी

नई दिल्ली: भारत में अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी सोमवार को समाप्त हो गई। 7 दिनों तक चली इस नीलामी में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की रिकॉर्ड बिक्री हुई।

इस नीलामी में जियो ने अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत करने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक कुल 1,50,173 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी. अत्यधिक हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी की पेशकश करने में सक्षम 5जी स्पेक्ट्रम की यह नीलामी राशि पिछले साल बेचे गए 77,815 करोड़ रुपये के 4जी स्पेक्ट्रम से लगभग दोगुनी है। यह राशि 2010 में 3जी नीलामी से प्राप्त 50,968.37 करोड़ रुपये के मुकाबले तीन गुना है। रिलायंस जियो ने 4जी की तुलना में लगभग 10 गुना तेज गति से कनेक्टिविटी की पेशकश करने वाली रेडियो तरंगों के लिए उच्चतम बोली लगाई।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक जियो के बाद भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का नंबर आता है। कहा जाता है कि अडाणी समूह ने निजी दूरसंचार नेटवर्क स्थापित करने के लिए 26 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। सूत्रों ने बताया कि किस कंपनी ने कितनी मात्रा में स्पेक्ट्रम खरीदा है, यह नीलामी के आंकड़े पूरी तरह से बाहर होने के बाद ही पता चलेगा।

सरकार ने 10 बैंड में स्पेक्ट्रम की पेशकश की थी, लेकिन 600 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए कोई बोली नहीं मिली। लगभग दो-तिहाई बोलियाँ 5G बैंड (3300 MHz और 26 GHz) के लिए थीं, जबकि एक चौथाई से अधिक माँग 700 MHz बैंड में आई थी। बैंड पिछली दो नीलामियों (2016 और 2021) में बिना बिके रहा।

पिछले साल हुई नीलामी में रिलायंस जियो ने 57,122.65 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम लिया था। भारती एयरटेल ने करीब 18,699 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और वोडाफोन आइडिया ने 1,993.40 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा था। इस साल कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये की कुल 72 गीगाहर्ट्ज़ रेडियो तरंगों की बोली लगाई गई थी।

गौरतलब है कि 5G नवीनतम नेटवर्क है जो पहले से कहीं अधिक तेज इंटरनेट गति (मल्टी-जीबीपीएस पीक स्पीड), अल्ट्रा लो-लेटेंसी (बेहद कम रुकावट) प्रदान करता है। इसमें यूजर को ज्यादा विश्वसनीय बड़ी नेटवर्क क्षमता मिलती है। 4जी की तुलना में 5जी तकनीक काफी बेहतर इंटरफेस के साथ आएगी। जहां 4G की अधिकतम स्पीड 150Mbps तक है, वहीं 5G की डाउनलोड स्पीड 10Gbps तक बताई जाती है। इसका मतलब है कि यूजर्स कुछ ही सेकेंड में 5जी स्पीड के साथ फुल एचडी मूवी डाउनलोड कर पाएंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »