एलआईसी दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड, चीनी कंपनियों का भी दबदबा कायम

नई दिल्ली/सूत्र: बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बनकर उभरी है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100, 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी की ब्रांड वैल्यू 9.8 अरब डॉलर पर स्थिर बनी हुई है। साथ ही ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 88.3 और संबद्ध एएए ब्रांड स्ट्रेंथ रेटिंग भी है।

ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस के बयान के अनुसार, एलआइसी के बाद सूची में कैथे लाइफ इंश्योरेंस को दूसरे सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में दर्शाया गया है। कैथे लाइफ इंश्योरेंस का ब्रांड मूल्य नौ प्रतिशत बढ़कर 4.9 अरब डालर हो गया है। इसके बाद एनआरएमए इंश्योरेंस है, जिसका ब्रांड मूल्य 82 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब डालर हो गया है।

चीनी बीमा ब्रांडों ने वैश्विक रैंकिंग में अपना दबदबा कायम रखा है। पिंग एन ब्रांड चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ $33.6 बिलियन के मूल्य में अग्रणी रहा। इसके बाद चाइना लाइफ इंश्योरेंस और सीपीआईसी क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »