गुमास्ता एक्ट के पालन के लिए व्यापारी सहमत, सप्ताह में एक दिन बंद रहेगी दुकानें
गरियाबंद : गुमास्ता एक्ट के पालन के लिए व्यापारियो ने सहमति दे दी है। सप्ताह में एक दिन रविवार को व्यापारी अपनी दुकान बंद रखेंगे। इसके लिए किराना और जनरल व्यापारी संघ के द्वारा सहमति मिलने की जानकारी नगर पालिका की सीएमओ संध्या वर्मा और श्रम विभाग के अधिकारी ने दी है।
उन्होने बताया कि व्यापारियो के साथ चर्चा की गई जिसके बाद उन्होने दुकान बंद रखने सहमति दी है। ज्ञात हो कि बीते एक सप्ताह से गुमास्ता एक्ट को लेकर लगातार नगर में हलचल चल रही है। व्यापारियो के बीच भी दुकान बंद करने को लेकर भीतरखाने में काफी उठापठक थी। कुछ व्यापारी पक्ष में थे कुछ विपक्ष में थे परंतु अंतत:सहमति बन गई।