दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ ब्रिटेन के पीएम बने, ऋषि सुनक

नई दिल्ली: इस समय पूरी दुनिया में ऋषि सुनक की चर्चा हो रही है. सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। कुछ हफ्ते पहले, उन्हें लिज़ ट्रस ने ब्रिटिश प्रधान मंत्री बनने की दौड़ में पीछे छोड़ दिया था। लेकिन कुछ ही समय में ब्रिटेन को एक बार फिर से नया प्रधानमंत्री मिल गया है। आइए जानते हैं कैसा रहा ऋषि सनक का पूरा सफर…

सुनक और ट्रस दोनों इस साल के मध्य में ब्रिटिश पीएम बनने की दौड़ में थे। दोनों इस शीर्ष पद के प्रबल दावेदार थे। सनक बार-बार अपने कंजरवेटिव पार्टी के नेताओं को आगाह कर रहे थे कि अगर लिज़ ट्रस प्रधान मंत्री बनीं, तो वह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगी। हालांकि, फिर वह इस दौड़ में ट्रस से पिछड़ गए। लेकिन अब उनके कंधों पर ट्रस के पीएम बनने के बाद अर्थव्यवस्था को हुवे नुकसान से निपटने की जिम्मेदारी है।

ब्रिटेन की राजनीति में पिछले कुछ समय से काफी उतार-चढ़ाव आया है और अब यह अपने चरम पर है। कुछ ही हफ्ते पहले, ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया। अब किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए राजा हैं। दूसरी ओर अर्थव्यवस्था के बिगड़ते हालात के बाद ट्रस को बहुत ही कम समय में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. उनका कार्यकाल किसी भी ब्रिटिश पीएम की तुलना में सबसे छोटा रहा है।

सुनक 42 साल की उम्र में ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बने हैं। वह ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधान मंत्री होंगे और संयोग से उन्हें दिवाली पर कंजरवेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था।

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को सबसे पहले ट्रस के छोटे कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसले से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी. इसके बाद अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर होगी, जो इस समय मंदी की चपेट में है। सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके हैं और यह अनुभव निश्चित रूप से उनके काम आने वाला है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »