अनुसूचित जाति युवा स्टार्टअप उद्यमियों के लिए 30 लाख की फंडिंग पाने का मौका

रायपुर : भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा डॉ अम्बेडकर यंग एंटरप्रेन्योर्स लीग नवीन विचारों वाले अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए, डॉ. अम्बेडकर सोशल इनोवेशन इनक्यूबेशन मिशन (एएसआईआईएम) के तहत स्टार्टअप बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता के तहत अनुसूचित जाति के युवा उद्यमियों के लिए नए विचारों से परिपूर्ण बिजनेस आइडिया पर सरकार 30 लाख की फंडिंग/ वित्तीय लोन पाने का मौका दे रही है। इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए एक आपातकालीन बैठक का आयोजन डिक्की छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है। सभी डिक्की मेम्बर्स एवं कोई भी ऐसा अनुसूचित जाति का युवक/युवती  जो की इनोवेटिव/नई तकनीक/ स्टार्टअप  बिजनेस आइडिया के साथ अपने व्यवसाय को लॉन्च करना चाह रहा है वो इस मीटिंग को जरूर अटेन्ड करें।

मीटिंग का समय 03/02/2022 रविवार शाम 6 से 8 बजे तक

मीटिंग का लिंक : meet.google.com/pvb-tsrz-ykc 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-  9827110897/9993548999 

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »