घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर

नई दिल्ली :  घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को भी जबरदस्त उछाल के साथ नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 57,000 अंक के स्तर को छू लिया। सेंसेक्स 662.63 यानी 1.16 फीसद के उछाल के साथ 57,552.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty ने भी पहली बार 17,000 अंक के स्तर को छुआ। Nifty 201.15 अंक यानी 1.19 फीसद की बढ़त के साथ 17,132.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ़्टी पर Bharti Airtel के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.70 फीसद, बजाज फाइनेंस के शेयर में 5.07 फीसद, हिंडाल्को के शेयर में 4.90 फीसद, आयशर मोटर्स के शेयर में 4.70 फीसद और श्री सीमेंट्स के शेयर में 4.02 फीसद की बढ़त दर्ज की गई।

file photo

दूसरी ओर, Tata Motors के शेयर में 1.49 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, Nestle India के शेयर 1.23 फीसद, इंडसइंड बैंक के शेयर 1.21 फीसद और Reliance Industries के शेयर 0.58 फीसद और BPCL के शेयर 0.22 फीसद की टूट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स पर भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 6.99 फीसद के उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा Bajaj Finance के शेयर 4.94 फीसद, Bajaj Finserv के शेयर 3.34 फीसद और Asian Paint के शेयर 3.03 फीसद की तेजी के साथ बंद हुए। इनके अलावा एशियन पेंट्स, टाइटन, टीसीएस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, आईटीसी, एचसीएल टेक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, डॉक्टर रेड्डीज, बजाज ऑटो, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड हरे निशान के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।  रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि एक और सत्र में बाजार में गजब की लिवाली देखने को मिली और सेंसेक्स में एक फीसद से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। शुरुआत में मिले-जुले संकेतों के बीच बहुत अधिक डिमांड देखने को नहीं मिली लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा तो फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा जैसे सेक्टर में मजबूत लिवाली देखने को मिली। इससे निफ्टी ने 17,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को छू लिया। वृहद तौर पर बाजार में काफी अधिक साकारात्मक माहौल देखने को मिला और यह 0.6-0.7 फीसद के रेंज में बंद हुआ।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »