RBI ने क्रेडिट कार्ड धारकों को दी बड़ी राहत, अब UPI के जरिए भी कर सकेंगे ट्रांजेक्शन

रायपुर : क्रेडिट कार्ड धारकों को आरबीआई ने बड़ी राहत दी है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि क्रेडिट कार्ड को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से जोड़ा जाएगा। इस फैसले से देश के करीब 7.5 करोड़ क्रेडिट कार्ड धारकों को फायदा होगा।

गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआत में केवल रुपे क्रेडिट कार्ड को ही यूपीआई से जोड़ा जाएगा। बाद में सभी क्रेडिट कार्डों को इसके दायरे में लाया जाएगा। वर्तमान में, UPI भुगतान मुख्य रूप से उपभोक्ता के बैंक खाते से जुड़े डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाता है। दास ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत योजना आरबीआई द्वारा बाद में दी जाएगी।

आरबीआई के मुताबिक यूपीआई प्लेटफॉर्म से 26 करोड़ यूनिक यूजर्स और पांच करोड़ दुकानदार-व्यवसायी जुड़े हैं। मई 2022 में, कुल 10.40 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के साथ 594.92 करोड़ UPI लेनदेन हुए हैं। दास ने कहा कि वर्तमान में केवल बचत और चालू खातों से जुड़े डेबिट कार्ड ही यूपीआई से जुड़े हैं। क्रेडिट कार्ड को लिंक करने से यूपीआई के दायरे को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था तैयार करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »