10 दिन में टाटा के हाथ में होगी एयर इंडिया की चाबी

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने कहा है कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया अगले 10 दिनों में पूरी की जा सकती है और तब तक केवल आवश्यक राजस्व और पूंजीगत व्यय किया जाना चाहिए। बंसल एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं।

उन्होंने एक आदेश में कहा कि एयरलाइन के विनिवेश की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और टाटा समूह को आशय पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है।

टाटा को एयर इंडिया के 117 चौड़े और वाइडबॉडी वाले विमान और एयर इंडिया एक्सप्रेस के 24 विमान मिलेंगे। इनमें से बड़ी संख्या में विमान एयर इंडिया के स्वामित्व में हैं। यह इन विमानों को 4,000 से अधिक घरेलू और 1,800 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर संचालित करेगा।

इसके अतिरिक्त, इसे एयर इंडिया के फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रोग्राम तक पहुंच प्राप्त होगी, जिसके 30 लाख से अधिक सदस्य हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »