पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू आज बलौदाबाजार दौरे पर
सुखसागर/बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ( केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) आज 2 जनवरी 2021 को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री साहू आज सवेरे 10 बजे मुंगेली से सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार पहुंचेंगे।
श्री साहू यहां सर्किट हाऊस में दोपहर 12.10 बजे से पिछड़ा वर्ग समाज के प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़े वर्ग समाज के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। अपरान्ह 4.30 बजे प्रेसवार्ता भी लेंगे। श्री साहू शाम 5.30 बजे बलौदाबाजार से सड़क मार्ग से होकर गृहग्राम मुंगेली के लिए रवाना हो जाएंगे। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिला अधिकारियों को बैठक की कार्यसूची के अनुरूप जानकारी उपलब्ध कराते हुए बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।