कोरोना ने तोड़ा सपना तो इस शूटर ने साधा यूपीएससी पर निशाना, दूसरे प्रयास में किया क्रैक

UPSC Result 2023 : कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों ने अपनों को खोया। कई लोगों के सपने टूटे. उनमें से एक थे। इसमें से एक बेंगलुरु के प्रतिभाशाली निशानेबाज तेजस कृष्ण प्रसाद भी थे। एयर राइफल निशानेबाज कृष्ण प्रसाद टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से शामिल होने वाले संभावित खिलाड़ियों में से एक थे। लेकिन जब यह सपना पूरा होता नहीं दिखा तो उन्होंने सोचा कि क्यों न यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को लक्ष्य बनाया जाए। मंगलवार को आए यूपीएससी 2023 रिजल्ट में उन्होंने 243वीं रैंक हासिल की है।

फ़ाइल फोटो

सूत्रों से बात करते हुए तेजस ने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उन्हें यूपीएससी की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में पूछे गए ज्यादातर सवाल खेल से जुड़े थे।

मां से प्रेरित होकर शुरू की थी निशानेबाजी             

तेजस के पिता एक बिजनेसमैन रहे हैं। जबकि मां शैलजा एक्साइज इंस्पेक्टर हैं। इसके अलावा उन्हें शूटिंग का भी शौक है। उनसे प्रेरित होकर, तेजस ने 2014 में शूटिंग में अपना हाथ आजमाना शुरू किया। जिसके बाद वह 2016 के इंडिया जूनियर स्क्वाड में शामिल हो गए। तेजस आगे बताते हैं कि वह साल 2019 तक भारत के शीर्ष चौथे निशानेबाज थे। उन्होंने बीजिंग और म्युनिख दोनों वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह साल 2018 से लेकर 2020 तक सीनियर टीम का हिस्सा रहे।

जारी रखेंगे निशानेबाजी

तेजस का कहना है कि जब कोविड शुरू हुआ तो कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी। इसी दौरान मेरे मन में यूपीएससी ट्राई करने का ख्याल आया, इसमें उनकी मां ने उनकी मदद की और उन्हें दूसरे प्रयास में ही सफलता मिल गयी। तेजस ने कहा कि वह आगे भी शूटिंग जारी रखेंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »