मेसर्स बायर क्रॉप साईंस लिमिटेड रायपुर द्वारा उत्पादित धान बीज के किस्मों का कांकेर जिले में भण्डारण व विक्रय पर प्रतिबंध
कांकेर : अनुज्ञापन अधिकारी (बीज) एवं उप संचालक कृषि कांकेर द्वारा मेसर्स बायर क्रॉप साईंस लिमिटेड रायपुर द्वारा उत्पादित धान बीज के किस्मों का कांकेर जिले में विक्रय, विपणन एवं वितरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले के विकासखण्ड कांकेर, चारामा, नरहरपुर एवं भानुप्रतापपुर के किसानों ने मेसर्स बायर क्रॉप साईंस लिमिटेड रायपुर द्वारा उत्पादित एवं वितरित धान बीज किस्म Arise AZ8433DT में धान की बाली आधे पौधे दुग्ध अवस्था तथा आधे पौधे में पूर्ण परिपक्व अवस्था में होने की शिकायत किया था, जिसके फलस्वरूप जिला स्तरीय दल द्वारा किसानों के खेतों में जाकर फसल स्थिति का अवलोकन किया गया, जिसमें किसानों द्वारा की गई शिकायत सही पाया गया। जिसके कारण उप संचालक कृषि द्वारा संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने के कारण उक्त फर्म के धान बीज का कांकेर जिले में भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।