सरकार ने लॉन्च किया “किसान लोन पोर्टल” किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें डिटेल

नई दिल्ली/सूत्र: केंद्र की मोदी सरकार ने आज गणेश चतुर्थी के दिन देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। किसानों को सब्सिडी वाले ऋण और धन की समस्या को दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज “किसान ऋण पोर्टल” लॉन्च किया।
किसानों के लिए कर्ज लेना आसान हो जाएगा
इस पोर्टल के बाद किसानों के लिए लोन लेना आसान हो जाएगा. कई सरकारी एजेंसियों के सहयोग से विकसित, किसान ऋण पोर्टल किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है।
क्या किसानों को मिलेगा ये लाभ?
किसान ऋण पोर्टल किसानों का डेटा, ऋण वितरण की जानकारी, ब्याज सब्सिडी और योजना के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेगा। अब जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लिया है उनकी जानकारी किसान ऋण पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध होगी, जिससे किसानों को ऋण सब्सिडी देने में सुविधा होगी।
केसीसी डोर-टू-डोर अभियान और विंड्स भी शुरू हुआ
किसान लोन पोर्टल के अलावा आज सरकार ने केसीसी डोर-टू-डोर अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) भी लॉन्च किया है। केसीसी घर-घर अभियान का उद्देश्य देश भर के प्रत्येक किसान तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना का लाभ पहुंचाना है। वर्तमान में लगभग 1.5 करोड़ लाभार्थी ऐसे हैं जो केसीसी योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं।
केसीसी डोर-टू-डोर अभियान 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस काम में बैंक, पंचायत और जिला प्रशासन मिलकर काम करेंगे ताकि पीएम किसान से जुड़े सभी किसानों को अगले तीन महीने में किसान क्रेडिट कार्ड मिल सके। पीएम किसान से जुड़े किसानों का डेटा बैंकों के पास है, उसी आधार पर बैंक उनसे संपर्क करेंगे। पीएम किसान से जुड़े जिन किसानों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, उनसे संपर्क किया जाएगा. अगर किसान केसीसी लेने से इनकार करता है तो बैंक उससे इसका कारण पूछेगा। फिर किसान की समस्या का निवारण किया जाएगा।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि WINDS का उद्देश्य वास्तविक समय पर मौसम की जानकारी सुनिश्चित करना है ताकि किसान सही समय पर अपनी फसलों के लिए सही सावधानी बरत सकें।