किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जिले में 31 जुलाई तक चलाया जाएगा अभियान

धमतरी : राज्य शासन के आदेश अनुसार जिले में पशुपालन (डेयरी, बकरीपालन, सूकरपालन, कुक्कुट पालन) और मत्स्यपालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अभियान, जो कि आगामी 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि इसके तहत जिले में पशुपालन से जुड़े हर किसान को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन भरने पशुपालक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक की छायाप्रति और दो रंगीन फोटोग्राफ्स की जरूरत होगी।

इसके जरिए पशुपालकों के पास उपलब्ध पशुधन के आवर्ती व्यय जैसे चारा, दाना, दवाई, पानी एवं बिजली से होने वाले खर्च का पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट बनाया जाएगा। उप संचालक ने जिले के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालय, औषधालय अथवा मुख्य ग्राम इकाई में पहुंचकर पशुधन का किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ जरूर उठाएं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »