कृषि विभाग द्वारा किसानों को किया गया उड़ावनी पंखा वितरण

उत्तर बस्तर कांकेर : भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारवी में किसानों को कृषि विभाग द्वारा कृषकों को उड़ावनी पंखा वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत कुमार ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की माहात्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी से गांव में अपने आर्थिक स्थिति को सुधारने का एकमात्र योजना है, इससे किसानो को लाभान्वित करने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि बाड़ी योजना के तहत सब्जी की उत्पादन बढ़ेंगे तथा किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगें और आय के साधन भी अच्छे होंगे।

इस अवसर पर रामकुमार शुक्ला, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष सुश्री बृजबति मरकाम, उपाध्यक्ष सुनाराम तेता, जनपद सदस्यश्रीमती निर्मला कावड़े, ग्राम पंचायत बारवी के सरपंच सहबती सलाम, उपसरपंच, रमेश कोमरा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एन एल नेताम, कृषि विस्तार अधिकारी अशीष साहू, सुन्दर कांगे, सुरेन्द्र हिचामी, रामकुमार शुक्ला, श्यामलाल कावड़े, टुकेश कावड़े, जनई पोटाई, कृष्णा पोटाई उपस्थित थे

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »